सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समारोह 5 जून को

सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समारोह 5 जून को

बीकानेर। देवीकुंड सागर स्थित श्री करपात्री धर्मसंध संस्कृत महाविधालय, राम लक्ष्मण भजनाश्रम में आगामी 5 जून को सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समारोह वैदिक रीति के तहत आयोजित किया जाएगा। आश्रम के श्याम व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनंत श्री विभूषित श्री सर्वेश्वरानंद जी महाराज के आर्शीवाद से एवं श्री श्रीधरानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में होने वाले इस सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समारोह में दो दिनों तक कार्यक्रम होगे। व्यास के अनुसार पहले दिन 4 जून को प्रायश्चित कर्म मुंडन, नांदीमुख श्राद्ध आदि कार्यक्रम होगे। इसके अगले दिन 5 जून को यज्ञोपवित संस्कार का कार्यक्रम होगा। कमल कल्ला ने बताया कि यज्ञोपवित संस्कार मानव के 16 संस्कारों में से बेहद प्रमुख संस्कार है। जन्म के पश्चात उपनयन संस्कार से ही व्यक्ति द्विजत्व को प्राप्त करता है। मांगीलाल भोजक के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कारों को अक्षुण रखते हुए समाज में व्याप्त फिजूलखर्ची को रोकना है। संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन किये जाते रहे है। जो द्विज इस समारोह में शिरकत करना चाहते हुए वे अपना आवेदन फॉर्म आश्रम से लेकर अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन हेतु आश्रम के अलावा बीकानेर शहर में श्री मांगीलाल भोजक, श्याम व्यास एवं कमल कल्ला से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। कार्यक्रम की सफलता को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |