
राम मंदिर के लिये किया धन संग्रह





खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्रीराम जन्म भूमि न्यास तीर्थ क्षेत्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण धन संग्रह महाअभियान की शुरूआत लूणकरणसर में की गई। भाजपा आईटी प्रभारी लूणकरनसर नानूराम कुमावत ने बताया की आमजन ने दिल खोलकर राशि का समर्पण किया। राम भक्तों ने घर घर जाकर ग्राम बिंझकवाली में धन संग्रह किया। इस अवसर पर कर्णकुमार,प्रभू दीनयाल शर्मा, गंगाधर शर्मा, मनीराम जयपाल, चुन्नीलाल शर्मा, नानूराम कूमावत, सागर कायल, हेतराम लूहार, हरदेव शर्मा, सुनील शर्मा,कालूराम नाई, अभिषेक शर्मा शंकरलाल लूहार,मूलाराम लूहार व अन्य युवा साथियों की टोलियों ने मोहल्लवार राशि एकत्रित की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |