
कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ी ठंडक, राजस्थान में जल्दी दस्तक देगी सर्दी






मानसून की विदाई के बाद राजस्थान सहित उत्तर भारत के राज्यों का मौसम बदलने लगा है। दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ा है। राजस्थान के भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, सीकर, कोटा, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, बीकानेर , जोधपुर, बूंदी, चूरू, नागौर समेत कई जिलों में रात का तापमान 2-9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जिस तरह उत्तरी भारत के इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस ( पश्चिमी विक्षोभ) का असर दिखा है और आने वाले समय में स्थिति इसी तरह की बनती रही तो राजस्थान में इस बार सर्दी जल्दी दस्तक दे सकती है।
जयपुर मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी भारत में तीन दिन पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण श्रीनगर, काजीगुंड, कटरा सहित निचली पहाड़ियों और घाटी में हल्की बारिश हुई है। वहीं गुलमर्ग, गुरेज और सोनमर्ग जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही विंड पैटर्न में बदलाव आया और उत्तरी हवाए का बहाव मैदानी इलाकों की तरफ हो गया।
इससे राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट हुई। शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में भी उत्तरी भारत के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं, जिससे बारिश होगी और तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर-जनवरी में सर्दी कैसी पड़ेगी, इसका अनुमान लगाना अभी मुश्किल है।
अलवर में 8 डिग्री गिरा पारा
सबसे ज्यादा पारा दिल्ली से सटे जिले अलवर में गिरा है। यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था, जो गुरुवार को गिरकर 16.5 पर पहुंच गया। बुधवार की रात सबसे कम तापमान सीकर जिले में 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
17 को पूर्वी राजस्थान में हो सकती है बारिश
जयपुर मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी जिलों में 17 अक्टूबर को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण ऐसा हो रहा है। यहां 17, 18 अक्टूबर के आसपास आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।


