दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड: राजस्थान में बारिश के आसार - Khulasa Online दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड: राजस्थान में बारिश के आसार - Khulasa Online

दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड: राजस्थान में बारिश के आसार

कुछ दिनों पहले दक्षिण भारत के राज्यों में हुई जोरदार बारिश के बाद अब उत्तर और मध्य भारत में भी इसकी आशंका बढ़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 1 से 6 दिसंबर के बीच दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) दस्तक दे सकता है। ऐसे में राजस्थान, MP समेत पूरे उत्तर-मध्य भारत में बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि पिछला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 23-24 अक्टूबर को आया था। अब यह 2-3 दिसंबर के आसपास आएगा, उत्तर भारत में बारिश होगी। पहाड़ों पर भी बारिश होगी। हवा भी चलेगी, इसलिए प्रदूषण और स्मॉग की स्थिति में सुधार होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में बारिश होने के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी। पहाड़ों पर भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड तेजी से बढ़ेगी। अच्छी बात यह है कि दिल्ली समेत तमाम शहरों में स्मॉग और प्रदूषण वाली स्थिति से लोगों को निजात मिलेगी। पहाड़ों पर बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है।

5-6 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर में बारिश होगी
5-6 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा, इस दौरान दिल्ली में बारिश होगी। 2 दिसंबर को NCR में एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। 5-6 दिसंबर को बारिश संभावना अधिक है। इस दौरान पहाड़ और मैदान दोनों जगहों पर बारिश होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26