Gold Silver

राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे,बारिश की संभावना

जयपुर। प्रदेश में दिसंबर महीने के आखिरी दिनों की सर्दी रेकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार को चूरू में पिछले 46 साल का दिसंबर महीने का रेकॉर्ड टूट गया। 1973 के बाद दिसंबर में इस साल न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। 1973 में चूरू में दिसंबर का न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इससे पहले 2011 में दिसंबर में माइनस 1.4 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद बुधवार को पारा माइनस 1.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश में लगातार दूसरे दिन माउंट आबू में तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में माउंट आबू के बाद पारा माइनस तीन डिग्री पर रहा। वहीं, जयपुर का जोबनेर दूसरे दिन भी मानइस में रहा। प्रदेश में चार जगहों पर तापमान माइनस में रहा। इसके अलावा पिलानी में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रहा। 16 शहर पांच डिग्री से नीचे रहे।
24 घंटे में मौसम बदलेगा
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों में विशेष परिवर्तन होने की संभावना है। एक जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में शीतलहर का दौर खत्म हो जाएगा। नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से एक और दो जनवरी को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है।
इन शहरों में तापमान माइनस में
शहर : न्यूनतम तापमान
माउंट आबू : माइनस 4
जोबनेर : माइनस 1.4
चूरू : माइनस 1.5
फतेहपुर : माइनस 3
इन शहरों में तापमान पांच डिग्री तक
पिलानी : 0.5
भीलवाड़ा : 0.9
एरिन रोड : 2.8
सीकर : 3
डबोक : 3.6
वनस्थली : 3.6
चित्तौडगढ़ : 3.8
श्रीगंगानगर : 3.9
कोटा : 4.4
अलवर : 4.6
जैसलमेर : 4.6
सवाईमाधोपुर : 5
इन शहरों का पारा पांच डिग्री से अधिक
फलौदी : 5.2
बीकानेर : 5.8
बाड़मेर : 6.9
बूंदी : 5.5
जयपुर : 5.1
अजमेर : 6.8
जोधपुर : 7.5

Join Whatsapp 26