बीकानेर सहित इन जिलों को शीतलहर शुरु

बीकानेर सहित इन जिलों को शीतलहर शुरु

बीकानेर। बीकानेर में मौसम पलटना शुरू हो गया है। शहर और गांव मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कोहरे की चपेट में रहे और इसी कारण नेशनल हाइवे पर गाडिय़ों के पहिये थम गए। न्यूनतम तापमान में गिरावट अब तेजी से हो रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है।
बीकानेर में न्यूनतम तापमान अब तक आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा था जो मंगलवार की रात और गिर गया। तापमान में आई इस गिरावट से सर्दी का अहसास बढ़ गया है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरनसर नेशनल हाइवे पर कोहरा लगा रहा। बुधवार सुबह तक कोहरे के कारण आवागमन बाधित रहा। पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान में भी थोड़ी कमी आई है। अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पहले 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। मंगलवार को दिनभर में कई बार धूप गायब हो गई, जिससे सर्दी का अहसास आम दिनों से ज्यादा रहा।
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी करने के साथ ही 21 व 22 दिसम्बर को सुबह के समय उत्तरी भागों में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा होने की चेतावनी दी है। न्यूनतम तापमान में भी अगले दो दिन में गिरावट आने की आशंका जताई गई है। 23 से 25 दिसम्बर तक उत्तर पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी रहेगा।
बीकानेर में कोहरे की आशंका मौसम विभाग ने दर्ज नहीं कराई थी, जबकि कोहरे से लंबा चौड़ा क्षेत्र प्रभावित रहा। खासकर लूणकरनसर से श्रीडूंगरगढ़ के बीच कई गांवों में कोहरा देखने को मिला। जिससे किसानों को खेत में खड़ी फसल की चिंता सताने लगी है,हालांकि फिलहाल पाला पडऩे जैसी स्थिति नहीं आई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |