
कोल्ड वेव से फाल्गुनी बयार सर्द…दो दिन बाद गर्मी पकड़ेगी रफ्तार







कोल्ड वेव से फाल्गुनी बयार सर्द…दो दिन बाद गर्मी पकड़ेगी रफ्तार
खुलासा न्यूज़। मरूधरा में बीते दो तीन दिन से चल रही कोल्ड वेव के असर ने फाल्गुनी बयार को भी सर्द कर दिया है। सुबह शाम के वक्त सर्दी का जोर है तो दिन में भी धूप की तपिश फिलहाल कम ही महसूस हो रही है। बीती रात कई शहरों में न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव रहा औरइ अधिकांश शहरों में रात का तापमान औसत से कम रहने पर मौसम का मिजाज सर्द रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पारे में आंशिक बढ़ोतरी होने व मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।
न्यूनतम तापमान औसत से कम
राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान अब भी औसत से कम दर्ज हो रहा है। मार्च माह में जयपुर का औसत न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहता है। वहीं बीती रात भी राजधानी जयपुर और अन्य कई शहरों में पारे में उतार चढ़ाव बना रहा। उत्तरी सर्द हवा के असर से मौसम में ठंडक रही और दिन में धूप की तपन से भी आंशिक राहत मिली। हालांकि अब भी शेखावाटी अंचल में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हो रहा है। जयपुर में बीती रात पारा एक डिग्री गिरकर 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि सीकर 10.5, पिलानी 9.7 और फतेहपुर में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। करौली 8.4, संगरिया 7.3, जालोर 10.5, पाली 8.8, भीलवाड़ा 10.4, धौलपुर 10.2, चित्तौड़गढ़ 10.8, अंता बारां 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने से गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। कुछ शहरों में रात में पारा सामान्य से अधिक रहा तो कहीं पारा औसत से कम रहने पर सर्दी का असर भी रहा। बीती रात अजमेर 13.8, कोटा 15.0, डबोक 12.3, डूंगरपुर 14.7, बाड़मेर 18.2, जैसलमेर 17.0, जोधपुर 13.2, फलोदी 19.4, बीकानेर 16.1, श्रीगंगानगर 11.6, चूरू 11.2, झुंझुनूं 12.0 और माउंटआबू में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


