बीकानेर में शीत-क़हर, कंपा देने वाली तस्वीरें , मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट - Khulasa Online बीकानेर में शीत-क़हर, कंपा देने वाली तस्वीरें , मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट - Khulasa Online

बीकानेर में शीत-क़हर, कंपा देने वाली तस्वीरें , मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में सर्दी का सितम आम आदमी के लिए परेशानी का कारण बन गया है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से तापमान में बड़ी गिरावट आई है। इसकी वजह से प्रदेश के छह जिलों में तापमान माइनस में चला गया है। वहीं, बीकानेर में कड़ाके की सर्दी होने से लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 48 घंटों में सर्दी का सितम और बढ़ने की संभावना है।

बीती रात चूरू में माइनस 2.6, माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। आबू में सुबह 9 बजे तक मैदानों में बर्फ जमी नजर आई। यहां अमूमन पारा 0 के बाद एक-एक डिग्री की गिरावट के साथ माइनस में जाता है। माउंट आबू के मैदानों में और नक्की झील के किनारे बर्फ परत जमी नजर आई। इसके अलावा पिलानी, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा में तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

हक़ीक़त में यह है तापमान
मौसम विभाग का ऑफिस बीकानेर में मुरलीधर व्यास नगर में है। ये वहीं का तापमान बताता है, जबकि हकीकत में चूरू से सटे श्रीडूंगरगढ़ में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास ही माना जा रहा है। वहीं गांव के सभी खेतों में सुबह पानी की जगह बर्फ जमी मिली।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26