[t4b-ticker]

राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर की दस्तक, आगामी चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर की दस्तक, आगामी चार दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा है। उत्तरी हवाओं के चलने से शेखावाटी क्षेत्र सहित राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर की दस्तक हो चुकी है। यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है। शेष शहरों में भी सर्द हवाओं का असर है, हालांकि इन स्थानों पर रात के तापमान में गिरावट अपेक्षाकृत कम है। रविवार को राज्य के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा और सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बर्फबारी का सर्वाधिक असर शेखावाटी के सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों में देखने को मिल रहा है। सीकर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.6 डिग्री कम होकर 7.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, वनस्थली में सामान्य से 4.7 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम केंद्र के अनुसार दिन के समय धूप निकलेगी और तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन रात के समय सर्द हवाओं का असर रहेगा। लगातार गिरते तापमान के चलते अस्थमा, एलर्जी और श्वांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, जैसे ही ठंडी हवा चेहरे पर लगती है, छाती में भारीपन और श्वांस नली में सिकुड़न महसूस होती है। उन्होंने बताया कि पहले से इन समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए, नियमित रूप से दवाएं लें, मास्क लगाकर रखें, मॉर्निंग वॉक धूप निकलने के बाद ही करें और खानपान का विशेष ध्यान रखें।

Join Whatsapp