
राजस्थान में कल से शीतलहर का अलर्ट, बारिश की भी संभावना






जयपुर। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान में भी दिखने लगा है। उत्तरी हवाओं का दबाव बढऩे से जयपुर सहित पूरे प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वहीं, पूर्वी राजस्थान में अगले 5 दिन बादल छाए रहेंगे। जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं जगहों पर मावठ होने की संभावना है। वहीं, माउंट आबू में पारा एक बार फिर -3.0 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, सोमवार से पांच जिलों में शीतलहर चल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार रात प्रदेश के 20 से अधिक जिलों का रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। कोहरा छंटने के बाद बादल छाए रहे। शीतलहर व गलन के कारण तेज सर्दी का असर रहा। विजिबिलिटी कम रही।
माउंट में पारा माइनस में पहुंचा
माउंट में शनिवार न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर था, जो आज माइनस 3 डिग्री पर आ गया। शीतलहर के कारण लोगों की कंपकंपी छूट रही है। रविवार की सुबह देलवाड़ा, मांचगांव, कुम्हारवाड़ा, संतसरोवर, गुरुशिखर, ओरिया समेत विभिन्न क्षेत्रों में फूल-पत्तियों, गाडिय़ों के कांच, घास और फसलों पर बर्फ की परत दिखी। सुबह देर तक पहाडिय़ों में घना कोहरा छाया रहा।
मावठ गिरने की संभावना
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ तथा पूर्वी हवा के आपसी इंटरेक्शन के कारण पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के दौरान बादल छाए रहेंगे। जयपुर, भरतपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में कई जगह बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और आसपास के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कई जगह मावठ होने की संभावना है।
चल सकती है शीतलहर
कल से एक बार फिर राजस्थान के मौसम में बदलाव होगा। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में 23-24 जनवरी को शीतलहर चल सकती है। 26 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का असर दिखने को मिलेगा।


