बीकानेर सहित 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के लिए कही यह बात

बीकानेर सहित 12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के लिए कही यह बात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में सात दिन बाद एक बार फिर से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अचानक 10 डिग्री तापमान गिरा है। हालात ये है कि सीजन में पहली बार रेगिस्तान के धोरों पर भी बर्फ जम गई है। वहीं, प्रदेश के तीन शहरों में तापमान माइनस में गया है। हिल स्टेशन माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इससे पहले पारा यहां माइनस में चला गया। बीकानेर में भी तापमान जमाव बिंदू के नजदीक पहुंच गया। बीती रात चली तेज सर्द हवाओं से पूरा प्रदेश ठिठुर गया।

इधर, बीकानेर में तापमान 1 डिग्री तक पहुंचने के कारण इस सीजन में पहली बार वहां बर्फ जम गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अब 20 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा। अगले एक सप्ताह राजस्थान सर्दी का असर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने 15 से 17 जनवरी तक 12 जिलों में तेज शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पाली, जोधपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, जयपुर, चित्तौडग़ढ़, बूंदी, भीलवाड़ा और अजमेर के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है।

फसलों पर पाला पडऩे की आशंका
मौसम और कृषि विशेषज्ञों ने अगले 4-5 दिन कड़ाके की सर्दी पडऩे से फसलों में पाला पडऩे की भी आशंका जताई है। इसके लिए कृषि विशेषज्ञों ने खेतों में थोड़ी-थोड़ी सिंचाई करते रहने का सुझाव दिया है, ताकि रबी की फसलों पाला पडऩे से खराब न हो जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |