
बीकानेर सहित प्रदेश में 26 तक कोल्ड वार, कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । 3 दिन से बादल-बारिश के मौसम से परेशान लोगों को सोमवार को थोड़ी राहत मिली। बीकानेर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में आज मौसम साफ रहा। हालांकि कभी धूप, कभी बादल वाली स्थिति बनी रही। इस बीच, गलनभरी सर्दी से रात के तापमान में गिरावट हुई।
10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया तापमान
जयपुर मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर, चूरू, सीकर, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत तमाम शहरों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ जिले में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोल्ड डे की बात करें तो सीकर, गंगानगर समेत उत्तरी राजस्थान के इलाकों में रात के साथ ही दिन में भी लोगों को सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिल रही। सीकर में कल दिन का अधिकतम तापमान 13.5, जबकि गंगानगर में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक राज्य में 26 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। दिन का अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी उत्तरी राजस्थान में अगले कुछ दिन 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है। 27 जनवरी से उत्तरी हवाओं का असर कम होने से तापमान बढ़ेगा और कोल्ड डे से राहत मिलने लगेगी।


