Gold Silver

प्रदेश में कोल्ड डे, बादलों के बीच सर्द हवाओं ने ठिठुराया, 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

जयपुर। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में चल रही उत्तरी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेशभर में शनिवार को देखने को मिला। शहरों में दिनभर बादल छाए रहे और शीतलहर चलती रही। पूरे प्रदेश में कोल्ड डे रहा। इससे दिन और रात के तापमान का अंतर कम हो गया। प्रदेशभर में शहरों में घना कोहरा छाया रहा। सर्वाधिक कम तापमान माउंट आबू में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, आठ शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा। वहीं, 13 शहरों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम रहा। श्रीगंगानगर दिन में सबसे ठंडा रहा। यहां पर दिन का का तापमान 11 डिग्री रहा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में रविवार को मौसम में राहत रहेगी। वहीं, सोमवार से फिर शीतलहर का असर शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 11 शहरों में शीतलहर चलेगी।

फसलों के कोहरा बना वरदान
नए साल में दो बार मावठ के बाद से छा रहा कोहरा रबी फसलों के लिए वरदान बन गया है। रबी की फसलों को ओस रूपी पानी मिलने से प्राकृतिक नाइट्रोजन मिल रही है। इससे पकाव की ओर अग्रसर फसलों का बेहतर उत्पादन मिलने की उम्मीद है।

इन शहरों में 11 से शीतलहर
झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर, धौलपुर

Join Whatsapp 26