Gold Silver

फर्जी बिल के सहारे कर रहे थे कोयला तस्करी

नागौर। जिले की खींवसर पुलिस ने कोयला तस्करी मामले में एक ट्रेलर मालिक और उसके ड्राइवर को पकड़ा है। इससे पहले कोयले से भरे ट्रेलर को भी जब्त किया गया था। आरोप है कि मालिक और ड्राइवर फर्जी बिलों के सहारे कोयला तस्करी कर टैक्स चोरी भी कर रहे थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि कुछ दिनों पहले कोयल से भरा एक ट्रक पकडक़र जब्त किया गया था। पड़ताल में ट्रक में मिले बिल व ई- वे बिल फर्जी पाए गए थे। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो खुलासा हुआ कि ट्रेलर चालक बलराम सिंह पुत्र देदाराम जाट (23) निवासी बांड़ा व मालिक उमाराम पुत्र नेनाराम जाट निवासी नेहरा की ढाणी खींवसर क्षेत्र में चुन्ना भट्टा व हाई टेक प्लांट में कोयला व पेट कोक भरकर लाने वाले ट्रको में भरे माल के फर्जी बिल व ई- वे बिल तैयार कर सप्लाई करते थे। इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Join Whatsapp 26