कोयला तस्करी का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Khulasa Online कोयला तस्करी का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार - Khulasa Online

कोयला तस्करी का खुलासा, पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिले के खींवसर थाना क्षेत्र में कोयला तस्करी का खुलासा हुआ है। यहां एक संगठित गिरोह गुजरात से नॉर्थ इंडिया के अलग-अलग शहरों में जाने वाली महंगे कोयले की सप्लाई में मिलावट कर सस्ता कोयला मिला रहा था। इसके जरिए अब तक ये गिरोह करोड़ों रुपये की कमाई कर चुका था। पिछले एक साल से ये अवैध तस्करी का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था। शुक्रवार को नागौर सीओ विनोद सीपा के नेतृत्व में खींवसर पुलिस ने दबिश देकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोयला तस्करी के इस काले कारोबार का खुलासा किया है। वहीं मौके से JCB, क्रेन व ट्रेलर जब्त करते हुए 124 टन कोयला भी जब्त किया है।

SHO गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर NH 62 के रूप रजत चौराहे पर दबिश देकर कोयले में मिलावट कर तस्करी का खुलासा किया है। यहां JCB की मदद से गुजरात से आने वाले ट्रेलर की पैकिंग सील तोड़कर कोयला खाली किया जा रहा था। इसके बाद तस्करी गिरोह के लोग इसमें सस्ता कोयला मिला रहे थे। ऐसे में ये हर दो ट्रक से एक गाड़ी महंगा कोयला बचा रहे थे। इसके चलते इन्हे हर ट्रक से तकरीबन 4 लाख रुपये की अवैध कमाई हो रही थी। मौके से JCB, क्रेन व ट्रेलर जब्त करते हुए 124 टन कोयला भी जब्त किया गया है। वहीं गिरोह के 7 सदस्यों धनराज जाट बैराथल कल्ला, मंदीप जाट झुन्झुनु, राजेश जाट झुंझुनूं, कुलदीपसिंह सिक्ख पंजाब, अवणसिंह भाकरोद, गुरुदेव सिंह पंजाब, राजूराम देवासी को गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26