Gold Silver

कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, नीट की कर रही थी तैयारी

कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, नीट की कर रही थी तैयारी

कोटा। एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फंदा लगाकर जान दे दी। छात्रा इस हॉस्टल में पांच महीने पहले ही आई थी। शव को पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। विज्ञाननगर थाने के एएसआई अमर कुमार ने बताया कि मूल रूप से रांची झारखंड की रहने छात्रा कोटा में रहकर एक कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी। मई में ही वह इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित हॉस्टल में रहने के लिए आई थी। मंगलवार देर रात को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल से पुलिस को जानकारी मिली कि एक छात्रा ने फंदा लगा लिया था जिसे अस्पताल में लाया गया और मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और शव को पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट करवाया। पुलिस के अनुसार शुरूआती जानकारी में सामने आया कि देर शाम से छात्रा अपने रूम से बाहर नही निकली। साथी छात्राओं ने उसे बुलाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नही आया, जिसके बाद हॉस्टल संचालक को सूचना दी, वह मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना दे दी है और मामले में जांच कर रहे है।

Join Whatsapp 26