
कोचिंग मालिक का बेटा 10 घंटे बाद मिला, पुलिस ने किडनैपर से छुड़वाया, बेटे को देखकर माँ के छलके आंसू





कोचिंग संचालक के बेटे को 10 घंटे बाद किडनैपर के चंगुल से छुड़ा लिया गया है। बच्चा झुंझुनूं के भाटीवाड़ गांव में मिला है। बेटे के मिलने की बात सुनते ही माता-पिता ने राहत की सांस ली। बेटे से जब वॉट्सऐप कॉल पर मां की बात कराई तो आंखों से आंसू छलक पड़े। मां बोली- जिस गांव में मेरा बेटा मिला है, उसमें मैं माता का मंदिर बनवाऊंगी। बच्चे को सुबह पौने 8 बजे स्कूल जाते हुए बदमाश बोलेरो में डालकर ले गए थे। मामला सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में नवलगढ़ रोड का है।
बच्चे के ताऊ रघुवीर सिंह हुड्डा ने बताया कि बच्चा सही सलामत है। बच्चे के पिता महावीर हुड्डा बच्चे को लेने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ गए हैं। बच्चे की मां सीकर में अपने बेटे का इंतजार कर रही है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सैनिक डिफेंस स्कूल के पास से बच्चे के किडनैप की जानकारी मिली थी।
धीरीश उर्फ गन्नू हुड्डा (9) कोचिंग संचालक महावीर का बेटा है। बच्चा घर से अपने नाना के साथ स्कूल जा रहा था, तभी अचानक पीछे से आई बोलेरो ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने बच्चे को खींचकर गाड़ी में डाला और फरार हो गए थे। बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई थी। पुलिस ने देर शाम बच्चे को सही सलामत बदमाशों से छुड़वा लिया।


