15 अगस्त से एक दिन पहले सीएम का बीकानेर संभावित दौरा, बीएसएफ के साथ प्रशासन जुटा तैयारियों में!

15 अगस्त से एक दिन पहले सीएम का बीकानेर संभावित दौरा, बीएसएफ के साथ प्रशासन जुटा तैयारियों में!

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ समय व्यतित करेंगे। इस दौरान वो सीमा प्रहरियों से संवाद करेंगे। शर्मा बीकानेर शहर में आने के बजाय सीधे बीएसएफ पोस्ट पर पहुंचेंगे। वहीं से वापस निकल जाएंगे। अब तक अधिकृत तौर पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन उनका 14 अगस्त का दौरा प्रस्तावित है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही बीएसएफ ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल 14 अगस्त को संभवत: सुबह 11 बजे खाजूवाला में स्थित बीएसएफ की कोड़ेवाला पोस्ट पहुंचेंगे। वहीं पर विशेष हेलीपेड बनाया गया है। जहां मुख्यमंत्री उतरेंगे। वो पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों के साथ कुछ समय गुजारेंगे। इस दौरान संवाद कार्यक्रम के साथ ही सीमा पर फैंसिंग एरिया भी देख सकते हैं। हालांकि अब तक कोई अधिकृत कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।

 

सीएम के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बीएसएफ ने इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कोड़ेवाला पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से पुख्ता है, इसे मुख्यमंत्री के मद्देनजर बढ़ाया जा रहा है। 14 अगस्त को उनके आगमन से पहले बीकानेर रेंज के डीआईजी के साथ ही राजस्थान के कई आला अधिकारी भी इस पोस्ट पर पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर बीकानेर रेंज में हलचल बढ़ गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |