
फोन-टेपिंग मामले में सीएम के ओएसडी कल फिर होगी पूछताछ, सीएम बोले- बेवजह किया जा रहा परेशान






खुलास न्यूज नेटवर्क। सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से आज दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फोन टेपिंग से जुड़े मामले में 5वीं बार पूछताछ की। उन्हें बुधवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया हैं। आज पूछताछ के बाद ओएसडी लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच पर बेवज़ह परेशान करने का आऱोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझे क्राइम ब्रांच ने 9वीं बार नोटिस देकर कल फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। आज 4 घंटे की पूछताछ में हमेशा की तरह वहीं सवाल रिपीट हुए। जिनका जवाब मैं पिछली 4 बार की पूछताछ में दे चुका हूं। लेकिन फिर भी बिना वज़ह परेशान करने के उद्देश्य से मुझे बुलाया जा रहा हैं। दरअसल, यह पूरा मामला साल 2020 के राजस्थान के सियासी सकंट से जुड़ा हुआ है। उस समय लोकेश शर्मा ने मीडिया को एक ऑडियो क्लिप जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सरकार को गिराने के लिए गजेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति, एक विधायक व एक दलाल की बातचीत इस ऑडियो क्लिप में हैं।


