
सीएमएचओ ने विभाग के वॉट्सएप ग्रुप में लिखा- देश में होंगी 50 हजार मौतें






बीकानरे/चूरू। चूरू सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल शर्मा ने स्टेट मेडिकल और हैल्थ वॉट्सएप ग्रुप में भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड किया। इसमें लिखा कि अगले 20 घंटे भारत को भारी हैं। भारत कल रात 11 बजे तक थर्ड स्टेज यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में जाता है तो 15 अप्रैल तक पचास हजार मौतें होंगी। इस संबंध में सीएमएचओ से बात की गई तो वे बोले- मोबाइल कई बार बच्चों के पास रहता है। बच्चों ने डाल दिया होगा। इस ग्रुप में राज्य के बड़े चिकित्सा अधिकारी व अन्य जिलों के सीएमएचओ जुड़े हैं।
काम में लापरवाही पर दो चिकित्साकर्मियों को हटाने की चेतावनी
झालावाड़ सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया कि खानपुर सीएचसी के संविदा जीएनएम देवेंद्र नागर को आदेशों की अवहेलना तथा एसआरजी अस्पताल की नर्स मीनाक्षी को ट्रेन से यूपी की यात्रा करने के बाद ड्यूटी करने तथा सूचना नहीं देने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आयुष डॉ. मनीष शर्मा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रवासिया के डॉक्टर अनुराम शर्मा को 17 सीसी की चार्जशीट दी गई है।


