सीएमएचओ अब सीधे नहीं कर सकेंगे झोलाछाप नीम-हकीमों पर कार्रवाई, टीम को दिए अधिकार

सीएमएचओ अब सीधे नहीं कर सकेंगे झोलाछाप नीम-हकीमों पर कार्रवाई, टीम को दिए अधिकार

हनुमानगढ़। जिले में अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों एवं नीम-हकीम के खिलाफ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीधे कार्रवाई ना करके कलेक्टर के निर्देशन में गठित पांच सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने गत दिवस इसके आदेश सीएमएचओ को दिए। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विभाग को शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर द्वारा गठित की गई टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों व नीम-हकीमों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में नीम-हकीम एवं झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लोगों द्वारा संपर्क पोर्टल पर तथा निदेशालय को सीधे पत्राचार के माध्यम से शिकायत की जा सकती है।
जिला कलेक्टर के निर्देशन में पांच सदस्यीय टीम सीधे मौकास्थल पर जाकर कथित झोलाछाप डॉक्टर, नीम-हकीम के खिलाफ कार्रवाई करेगी। निरीक्षण टीम में क्षेत्र का एसडीएम अथवा तहसीलदार, पुलिस उपाधीक्षक या समक्ष पुलिस अधिकारी, एसीएमएचओ या बीसीएमओ अथवा संबंधित क्षेत्र का मेडिकल ऑफिसर, जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी को शामिल किया गया है।
स्पाइन सर्जरी तकनीक से डॉक्टर्स को किया अपडेट
हनुमानगढ़ टाउन स्थित महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय में हड्डी रोड विभाग व जयपुर आर्थोपेडिक सोसायटी के सहयोग से एक दिवसीय स्पाइन सर्जरी कार्यशाला हुई। इसमें ऑनलाइन जुड़े 50 से अधिक अस्थि रोग विशेषज्ञों को बोन मॉडल द्वारा स्पाइन सर्जरी से संबंधित तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण को ऑनलाइन प्रदर्शित किया गया। हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसपी गुप्ता ने बताया की कार्यशाला में रीढ़ की हड्डी की जटिल संरचना तथा पेडिकल स्क्रू आदि सर्जरी को ऑडियो-विजुअल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला संयोजक डॉ. विवेक भांभू, डॉ. आरके वर्मा, डॉ. मोहित वर्मा, डॉ. ईश्वर मीणा ने संबोधित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |