कलेक्टर की डांट के बाद रोने लगे CMHO, टेंशन से तबीयत हुई खराब

कलेक्टर की डांट के बाद रोने लगे CMHO, टेंशन से तबीयत हुई खराब

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में इंदौर जिला प्रशासन किसी तरह की कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है. कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक रखी. इस बैठक में कलेक्टर ने इंदौर सीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर फटकार लगाई.

मीटिंग के दौरान कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया को जमकर हड़काया. जिसके बाद वो  रोते हुए बाहर निकले. कलेक्टर की डांट से सीएमएचओ की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें घर जाना पड़ा. कलेक्टर की डांट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सीएमएचओ काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. कुछ अधिकारी उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें गाड़ी तक लाकर छोड़ देते हैं.

दरअसल, कलेक्टर की फटकार लगते ही सीएमएचओ की तबीयत बिगड़ गई और वो रोते हुए बैठक से बाहर निकल गए. पिछले कुछ समय डॉ जड़िया की कार्यप्रणाली से कलेक्टर मनीष सिंह नाराज चल रहे थे और उसी का परिणाम आज सामने आया है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कलेक्टर मनीष सिंह सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया को उनके काम को लेकर फटकार लगा रहे हैं. कोरोना से जुड़ी सैम्पल की कुछ फाइलें जांचने के लिए मांग रहे हैं.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |