सीएमएचओ ने शहर के इस होटल किया सीज

सीएमएचओ ने शहर के इस होटल किया सीज

पाली/रायपुर मारवाड़। सीएमएचओं डॉ आर.पी.मिर्धा ने शुक्रवार को जिले के बर में एक होटल सीज किया है। सीएमएचओ द्वारा की गई यह कार्रवाई विवादों में है। सीएमएचओ का कहना है कि होटल का फूड लाइसेंस अवधि पार होने के कारण होटल सीज किया गया। जबकि होटल मालिक के मुताबिक दिसम्बर 2020 तक फूड लाइसेंस वैध है।सीएमएचओ डॉ. मिर्धा दोपहर बाद बर में ब्यावर मार्ग स्थित रिंग लीडर होटल पहुंचे। उन्होंने होटल का निरीक्षण किया। इसके बाद होटल के मुख्य द्वार पर ताला लगवा उसे सीज कर दिया। होटल मालिक का आरोप, मनमर्जी की कार्रवाईहोटल मालिक श्यामलाल वैष्णव ने इस कार्रवाई को नियम विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ ने फूड लाइसेंस देखे बिना ही सीज की कार्रवाई की। सीएमएचओ ने उनकी एक भी नहीं सुनी। पहले कहा फूड लाइसेंस नहीं, फिर बोले- गंदगी पसरी थीपत्रिका ने डॉ. मिर्धा से बातचीत की। सीएमएचओ बोले, होटल का फूड लाइसेंस अवधि पार हो गया था। बाद में जब उन्हें यह बताया कि लाइसेंस की अवधि तो खत्म नहीं हुई। फिर बोले, होटल में गंदगी पसरी थी। इसलिए सीज कर दिया। पूर्व में रहे हैं विवादों मेंसीएमएचओ मिर्धा पूर्व में भी विवादों में रहे हैं। बाली क्षेत्र के एक कंपाउंडर के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर उन पर कई आरोप भी लगे थे। इस संबंध में कंपाउंडर की ओर से पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |