शहर के सीएमएचओ भी हो गए कोरोना संक्रमित

शहर के सीएमएचओ भी हो गए कोरोना संक्रमित

बाड़ी। जिले में पिछले 4 महीने से कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार जारी है। इस संक्रमण से संघर्ष कर रहे जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे के मुखिया गुरुवार को खुद संक्रमित हो गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। जिनको उपचार के लिए क्वारंटीन किया गया है। सीएमएचओ ने स्वयं को पॉजिटिव बताते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील भी की है। बाड़ी अस्पताल के पीएमओ डॉ. शिवदयाल मंगल ने बताया सीएमएचओ के साथ उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव है। जिनकी जांच एसडीएच सेंटर पर की गई थी। ऐसे में उन्हें तुरंत क्वारंटीन करते हुए उपचार दिया जा रहा है। सीएमएचओ ने अपने सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है। साथ में लोगों से आग्रह किया है कि कोविड 19 के नियमों की पालना करते हुए मुंह पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। पीएमओ डॉ. मंगल ने बताया गुरुवार को एक मरीज रिकवर हुआ है। उपखंड क्षेत्र से भेजे सैंपल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। अब तक 23 लोग एक्टिव बने हुए थे। जिनमें से एक रिकवर होने पर संख्या 22 रह गई है। वहीं गुरुवार को शहर के अलग अलग केंद्रों पर 192 सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए जयपुर भेजा गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |