
सीएचएमओ मीणा ने लूणकरणसर हॉस्पिटल में किया निरीक्षण




- खुलासा न्यूज संवाददाता लोकेश कुमार बोरा आज लुणकनसर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया सीएचएमओ मीणा ने साथ में हॉस्पिटल का जायजा लिया हॉस्पिटल में व्याप्त गंदगी को साफ रखने की चेतावनी दी और मरीजों की जांच हॉस्पिटल के अंदर होती है उसको बाहर से ना कराने की हिदायत दी साथ में वी सीएचएमओ विभय तंवर थे लुणकनसर के सामाजिक युवा नेता भानु प्रताप सिंह ने हॉस्पिटल में व्याप्त कमियों के बारे में सीएचएमओ साहब को बताया




