
बीकानेर/ अंबेडकर सर्किल स्थित नमकीन भंडार पहुंची सीएमएचओ मीणा की टीम, मचा हड़कंप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा के निर्देश पर अंबेडकर सर्किल स्थित जोधपुर नमकीन भंडार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। मीणा के अनुसार यहां से टीम ने कचौरी, समोसा, लड्डू, जलेबी सहित तेल के सैंपल लिए हैं।
बताया जा रहा है कि सीएमएचओ मीणा को इस दुकान पर मिलावटी खाद्य पदार्थ बिकने की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि यहां की जलेबी में अत्यधिक रंग मिलाया जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं लड्डू में भी गुणवत्ता की कमी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



