
सीएमएचओ मीणा ने की लेबोरेट्री सीज, धड़ाधड की कार्यवाही, बाजार में मचा हड़कंप






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ मे आज बाजार में अचानक हड़कंप मच गया जब सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा कस्बे के बाजार में पहुंचकर वहां स्थित लेब व निजी अस्पताल में पहुचकर जांच की। मीणा उस समय चकरा गये जब उन्होंने देखा कि एक निजी लैब में बनी रोड पर बनी चौकी पर ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा था जब पर सीएमएचओ ने लैब पर कार्यवाही करते वर्धमान लैब को तुरंत सीज करने के आदेश दिये है। तथा बीसएमओ को रिपोर्ट तैयार करवाकर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा सीएमएचओ कस्बे में बने एक निजी अस्पताल में भी पहुंचे जहां आवश्यक प्रक्रियाओं की कमी को देखते हुए एंव अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण निजी अस्पताल को सीज कर दिया है सीएमएचओ द्वारा धड़ाधड़ की गई कार्रवाई से बाजार में मेडिकल दुकानों व निजी लेबो में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत अपने अपने शटर गिरा दिए। कार्रवाई करने के बाद सीएमएचओ ने स्थानीय तहसीलदार व पुलिस को भी मौके पर बुलाया व उन्हें इस तरह के प्रतिष्ठानों पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर कहीं भी इस तरह की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने कहा कुछ निजी अस्पतालों व लेब वाले गरीबों को पशुओं की भांति समझ कर उनके साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं जिनके खिलाफ विभाग द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जाएगी।


