
शहर के इस इलाके में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र को पुन: शुरु करने की मांग का लेकर सीएमएचओ का घेरा







शहर के इस इलाके में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र को पुन: शुरु करने की मांग का लेकर सीएमएचओ का घेरा
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर में स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पुन: शुरू करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता मनोज चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने सोमवार सुबह सीएमएचओ का घेराव किया। इस दौरान चौधरी ने कहा कि कांग्रेस शासन में इस स्वास्थ्य केंद्र को शुरू किया गया था। वहीं भाजपा का शासन आता ही इस स्वास्थ्य केंद्र को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने सीएमएचओ डॉ. पुखराज साद का घेराव कर ज्ञापन सौंप कर स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने की मांग की। इस पर सीएमएचओ डॉ. पुखराज साद ने सकारात्मक आश्वासन दिया और कहा कि अस्पताल में सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।


