
चिरंजीवी कैंप में अव्यवस्थाओं को लेकर सीएमएचओ ने दिया डॉक्टर व बीसीएमओ को नोटिस






बीकानेर। जिले के सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा भरी सर्दी में ही सोमवार को अचानक लूणकरणसर कस्बे के बामनवाली में चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित चिरंजीवी योजना कैंप में पहुंच गये जहां पर अव्यवस्था देख कर मीणा का पार चढ़ गया और उन्होंने तुरंत वहां के डॉक्टर व बीसीएमओ को कारण बताओ नोटिस थमाया है। डॉ. मीणा ने खुलासा न्यूज को बताया कि बामनवाली में राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना का कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था मिली। जिस पर डॉक्टर व बीसीएमओ को कारण बताओं नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।


