सीएमएचओ ने किया वाकई में कमाल : कोरोना पॉजिटिव पप्पू को इस तरह ढूंढ निकाला, खबर पढ़कर आप भी करेंगे प्रशंसा

सीएमएचओ ने किया वाकई में कमाल : कोरोना पॉजिटिव पप्पू को इस तरह ढूंढ निकाला, खबर पढ़कर आप भी करेंगे प्रशंसा

अब डॉ. मीणा  ‘रीयल हीरो’ की खूब तारीफ हो रही है 

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने वाकई में कमाल कर दिखाया है। पीबीएम प्रशासन की लापरवाही के चलते फरार कोरोना पॉजिटिव पप्पू को ढूंढ़ निकाला है। यह खबर पढ़कर आप भी डॉ. मीणा की प्रशंसा करने से नहीं रहोगे।

दरअसल मामला यूं है कि पीबीएम में एक युवक ने कोविड-19 की जांच करवाई, यहां पर युवक ने अपना पप्पू नाम बताया और रामदेव कॉलोनी भीनासर का वांशिदा बताया । हैरान करने वाली बात यह रही कि पीबीएम प्रशासन ने इस पप्पू की किसी भी प्रकार से इस युवक के दस्तावेज की पहचान नहीं की।  उसका अता-पता सही नहीं होने तथा  मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं होने पहचान नहीं करने की वजह से इसका नतीजा यह रहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को यह पप्पू कहीं नहीं मिला।

इसके बाद में सीएमएचओ डॉ. मीणा ने कमान संभालते हुए इस  संक्रमित मरीज के दिए नंबर पर कॉल किया तो बंद मिले फिर बाद में फोन बंद पड़े नंबरों पर मैसेज करने केे बाद आखिरकार  कोरोना पॉजिटिव की पत्नी से  बातचीत हुई।

सीएमएचओ ने पप्पू के बारे में जानकारी ली और पप्पू की कोरोनारिपोर्ट नेगेटिव बताते हुए उसे विश्वास में लिया और  पूरी अपडेट जानकारी ली।  विभाग की कोशिश से पता चला कि असल में संक्रमित मरीज के नंबर महाराष्ट्र के हैं। जो उसने बीकानेर आने पर बन्द कर  दिए है। संक्रमित मरीज महाराष्ट्र  में नौकरी कर रहा था और पिछले चार रोज पहले बीकानेर से लक्ष्मी निवास होटल में रुका था।कल कोरोना जांच के बाद इसके सेेठ (मालिक) ने इसे अपने घर पर बुलवा लिया गया था।

इसके बाद  सीएमएचओ की टीम लक्ष्मी होटल पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव पप्पू को ढूंढ निकाला। सीएमएचओ की एक्टिवनेस से शहरवासियों को काफी राहत मिली।

अब सीएमएचओ डॉ. मीणा ऐसी जानकारी के आधार पर उसकी कांट्रेक्‍ट हिस्‍ट्री खंगालने में जुटे हैं।

सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि पप्पू की पहचान हो गई है और पप्पू को रामदेव नगर की पुरोहितजी की दुकान वाली से इलाज के लिए ले जाया जा चुका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |