
सीएमएचओ बी.एल. मीणा की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मावा व्यापारियों में मचा हडक़ंप






बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने जब से अपना पदभार संभाला है तब से अलग अलग जगहों पर कार्यवाही कर रहे जिससे मिलावटोंखोरों में भय उत्पन्न हो गया है। बुधवार सुबह एसडीएम अशोक की अगुवाई में कमला कॉलोनी में कोल्ड स्टोरेज पर कार्यवाही शुुरु की। स्टोरेज मालिक दीनदयाल मदान व तुषार मदान के अनुसार मावा नई आवक का है दिसम्बर माह तक का है। सीएमएचओ ने माता मालिकों केा बारी बारी बुलाकर उनके सैंपल भरे है। अब बाद में पता चलेगा कि मावा मिलावटी है या खराब था। सीएमएचओ की इस कार्यवाही से मावा व्यापारियों में हडक़ंप मचा हुआ है।


