सीएमएचओ डॉ. मीणा ने लूणकरणसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. मीणा ने लूणकरणसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

बीकानेर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार में से दो डॉक्टर अनुपस्थित मिले। इनमे से एक डॉक्टर बिना सक्षम अनुमति आकस्मिक अवकाश पर होना पाया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान डॉण्प्रदीप गोदारा मौके पर नहीं मिले। इस संबंध में सीएमएचओ ने दोनों चिकित्सकों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉण् मीणा ने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् विभव तंवर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण और इस दौरान पाई जाने वाली अनियमितताओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया। पर्यवेक्षणीय लापरवाही के लिए सीएचसी प्रभारी डॉण्रविन्द्र पंवार से भी स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी कि भविष्य में यदि ड्यूटी समय के दौरान कोई कार्मिक नहीं मिलाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और इसमें गति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाईए दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉण् मीणा ने इस दौरान पवन डायग्नोस्टिक सेंटर का भी निरीक्षण किया।
Óहंसेरा सब सेन्टर का किया निरीक्षणÓ
इससे पहले डॉण् मीणा ने हंसेरा उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में डिलिवरीए टीकाकरणए हिमोग्लिबीन की जांच और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |