
सीएम आज करेंगे कोरोना के खिलाफ जन आन्दोलन अभियान की शुरुआत, पूरा मंत्रिमंडल रहेगा साथ





जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत 2 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे अल्बर्ट हाॅल, रामनिवास बाग से करेगें। इस समय पूरा मंत्रिमंडल भी उनके साथ होगा।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जन आन्दोलन के रूप में परिवर्तित करने के निर्देश हैं। कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान राज्य में प्रारम्भ किया जा रहा हैं।
कोरोना जन आन्दोलन अभियान का आरम्भ प्रदेश के सभी जिलों में 3 अक्टूबर को प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में हर जिले में होगा। सभी जिला कलेक्टर अपने-अपने जिलों के नोडल अधिकारी होगें। अभियान मे जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समस्त जन प्रतिनिधियों सांसद, विधाय वर्तमान एवं पूर्व पार्षद विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं राजनैतिक दलों व्यापारिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी स्काउट एवं गाईड शैक्षेणिक संस्थाओं, आदि का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा।
आन्दोलन का संचालन गांधीवादी तरीके से समझाइश कर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान के दौरान हेल्थ प्रोटोकाॅल यथा – मास्क का पहनना, उचित दूरी बनाये रखने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के नियम की अनिवार्यता, बार-बार हाथ धोना की पालना का संदेश दिया जाएगा।
राज्य के शहरी क्षेत्रों मे स्थानीय निकाय विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सार्वजनिक परिवहन के साधनों बसों/ट्रेनों/ई-रिक्शा/साइकिल रिक्शा/ऑटो तथा नगरीय निकायों के हूपर के माध्यम से प्रभावी प्रचार-प्रसार शहर के समस्त वार्डाे में किया जावेगा। कोई भी व्यक्ति बाजार, कार्य स्थल, सार्वजनिक परिवहन सहित भीड़-भाड़ वाली जगह पर बिना मास्क नहीं रहे। सुबह रोजाना स्टूडेंट्स का 4-4 का समूह मौहल्लों में घर-घर जाकर मास्क लगाने के लिये प्रेरित करेंगे।
सीएम जन घोषणा पत्र की प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी करेंगे आज
सीएम अशाेक गहलोत शुक्रवार सुबह 11 बजे सीएम निवास से जन घोषणा पत्र की क्रियान्विति रिपोर्ट की लॉन्चिंग करेंगे। मीडिया व साेशल मीडिया के जरिए आमजन इसे देख और सुन सकेंगे।

