सीएम कल आएंगे बीकानेर, देंगे कई सौगात मगर जनता मांगे रेल फाटकों की समस्या का भी समाधान

सीएम कल आएंगे बीकानेर, देंगे कई सौगात मगर जनता मांगे रेल फाटकों की समस्या का भी समाधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल शुक्रवार को बीकानेर आएंगे। उनके आगमन को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साधने की कोशिश शुरू हो गई है। मंत्री कल्ला ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर गिले-शिकवे दूर किए।वहीं कृष्णा पूनिया भी सक्रिया है। पूनिया ने एमजीएसयू में कमान संभाली है तो कल्ला करनी सिंह स्टेडियम में भीड़ जुटाने में जुटे हुए है। बीकानेर आगमन पर सीएम गहलोत कई सौगात देंगे मगर जनता रेल फाटकों की समस्या का समाधान भी मांग रही है।

 

मंत्रियों से ज्यादा सीएम के ओएसडी का स्वागत
सीएम के प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पहले उनके ओएसडी लोकेश शर्मा बुधवार को बीकानेर पहुंचे। अब तक जितने भी मंत्री आए उनका इतना जोरदार स्वागत नहीं हुआ जितनी भीड़ लोकेश के स्वागत में पहुंची। डूंगर कॉलेज के आगे रामनिवास कूकणा ने स्टूडेंट्स के साथ स्वागत किया। सर्किट हाउस में भी जोरदार भीड़ रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |