Gold Silver

कल बीकानेर आएंगे सीएम, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 मई को बीकानेर दौरे की तैयारियों जोरों पर है। शुक्रवार रेलवे, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों को जायजा लिया। वहीं कल 17 मई को सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर आ रहे हैं। सीएम शर्मा के बीकानेर के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सीएम शर्मा दोपहर को 1 बजकर 10 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेगे। जहां से रिद्धि सिद्धि भवन पहुंचेगे। जहां पर साढ़े तीन बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद 4 बजे पलाना पहुचेंगे। पलाना से देशनोक पांच बजे पहुचेंगे। जहां पर देवी मां के दर्शन के पश्चात तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। साढ़े छ बजे देशनोक से बीकानेर के लिए रवाना होंगे और करीब सात बजकर बीस मिनट पर बीकानेर से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। बता दें कि 22 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी बीकानेर आएंगे। पीएम मोदी देशनोक में रेलवे के कार्यक्रम में शामिल होंगे और करणी माता जी के दर्शन करेंगे। वहीं नाल एयरबेस पर पीएम सेना के जवानों के साथ भी मुलाकात करेंगे।

Join Whatsapp 26