CM शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ट्विटर पर ट्रोल, ये है वजह

CM शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ट्विटर पर ट्रोल, ये है वजह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ट्विटर पर ट्रोल हो गए. एक अन्य ट्विटर यूजर की कविता को अपने नाम से शेयर करने पर दोनों लोगों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

भूमिका बिरथरे ने आरोप लगाया है कि उन्होंने ‘डैडी’ नाम से एक कविता लिखी थी, जिसे साधना शिवराज सिंह चौहान ने कॉपी किया और मुख्यमंत्री ने उसे साझा किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 नवंबर को ‘बाऊजी’ के शीर्षक से एक कविता शेयर की और बताया कि इसे उनकी पत्नी ने अपने दिवंगत पिता की याद में लिखा है. कविता की पक्तियां कुछ इस तरह हैं, ‘जिनके कंधे पर बैठकर घुमा करती थी, उसे कंधा देकर आई हूं. उसके माथे को चूमकर, जिंदगी की नसीहत लेकर आई हूं.’

असल में, शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्याम दास मसानी का 88 वर्ष की उम्र में 18 नवंबर को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में अगले दिन किया गया था.

भूमिका ने एक ट्वीट में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को टैग किया और कहा, ‘सर कृपया मुझे क्रेडिट दीजिए. यह कविता मैंने लिखी है और इसका शीर्षक डैडी है, बाऊजी नहीं. मेरे अपने पिता के लिए मेरी भावनाओं के साथ अन्याय न करें.’ इस प्लैगरिज्म के मसले पर मुख्यमंत्री को जिन लोगों ने ट्रोल किया उनमें मध्य प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव भी शामिल हैं.

अरुण यादव ने शिवराज सिंह चौहान के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘बीजेपी नाम बदलने में माहिर हो गई है. यह बात एक बार फिर सामने आ गई है. पहले वे कांग्रेस द्वारा शुरू की गई योजनाओं के नाम बदलते थे, फिर उन्होंने शहरों के नाम बदलने शुरू कर दिए और अब मुख्यमंत्री चौहान ने किसी और की लिखी कविता को अपनी पत्नी की लिखी कविता बता दी.’
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |