
सीएम शर्मा बोले- राजस्थान में 19 में से 17 पेपर लीक हुए, कांग्रेस झूठ और लूट की दुकान






खुलासा न्यूज नेटवर्क। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 9 महीने पहले कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने युवाओं की आंखों में आंसू लाने का काम किया। पेपर होते थे, फिर पेपर घोटाला हो जाता था। राजस्थान में 19 में से 17 पेपर लीक हुए। हमने चुनाव से पहले युवाओं से कहा था कि जिन्होंने उन्हें रुलाने का काम किया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। आज पेपर लीक करने के आरोप में 160 लोग जेल में बंद हैं। लोग पूछते थे मगरमच्छ कब पकड़े जाएंगे। अब हमने शुरुआत कर दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को हरियाणा के लोहारू और रेवाड़ी में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जिस तरह की लूट हरियाणा में हुई थी। उसी तरह की लूट राजस्थान में भी हुई थी।
सीएम ने कहा- हमने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हम भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। अब जब हम भ्रष्टाचारियों को जेल में डाल रहे हैं तो वो (कांग्रेस) कहते हैं कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। आप ही बताइए कि भ्रष्टाचारियों को जेल में जाना चाहिए कि नहीं जाना चाहिए। सीएम ने कहा- लोगों ने जिस आशा और उम्मीद से देश और प्रदेश की सरकार चुनी है। हम किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने वाले हैं।
कांग्रेस झूठ और लूट की दुकान
सीएम भजनलाल ने लोहारू में जनसभा में कहा- आप लोग तो भाग्यशाली हो, आपके यहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा था। जब आपका बाजरा 2400 रुपए में बिक रहा था। तब हमारा बाजरा 1200 रुपए में बिक रहा था। जिसे लेकर हम आपके बगल (पड़ोस) में आंदोलन कर रहे थे।


