पेपर लीक पर बोले सीएम- आगे-आगे देखिए, होता है क्या

पेपर लीक पर बोले सीएम- आगे-आगे देखिए, होता है क्या

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार मंगलवार को जयपुर से अपने गृह क्षेत्र भरतपुर पहुंचे। जयपुर से सुबह 10 बजे सीएम का काफिला भरतपुर के लिए निकला था। वे दौसा, मेहंदीपुर बालाजी चौराहा, सिकराय, बांदीकुई और महवा होते हुए भरतपुर पहुंचे। हर जगह कार्यकर्ताओं ने उनका जोश से स्वागत किया। भरतपुर में सीएम ने शाम 7 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रात 8 बजे गोवर्धन के लिए रवाना होते समय उन्होंने पेपर लीक पर कहा कि आगे-आगे देखते जाइए, क्या होता है। हालांकि मंत्रिमंडल के विस्तार पर सीएम ने चुप्पी साध ली। इसके बाद वे गोवर्धन दर्शन के लिए रवाना हो गए। इससे पहले, दौसा के मानपुर इलाके से गुजरते हुए सीएम का काफिला धूलकोट गांव में चायवाले मुंशीलाल गुर्जर की थड़ी पर रुका। वहां उन्होंने चाय भी बनाई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |