
सीएम बोले- 12 से 15 दिसंबर तक शुरू होगी नई योजनाएं, महिलाओं को मिलेगा 100 करोड़ का लोन, शुरू होगी मां वाउचर योजना






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राइजिंग राजस्थान के पहले दिन हर स्टोरी एडवाइजिंग इंक्लूसिव सोसाइटीज सेशन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत देशभर से पहुंची महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज यह सेशन सिर्फ इसलिए रखा गया है कि कैसे आधी आबादी वाली जो हमारी बहनें हैं। उनके जीवन में किस तरह से परिवर्तन लाया जा सकता है। सीएम ने कहा हमारी सरकार 12 दिसंबर के दिन राजस्थान में 1 लाख 25 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरण कर रही है। ताकि अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से विद्यालय जाकर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें। साइकिल के साथ ही हम 21 हजार उच्च शिक्षा हासिल कर रही बालिकाओं को स्कूटी भी दे रहे हैं।
12 से 15 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार का 1 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसके तहत 12 दिसंबर को युवाओं के लिए, 13 दिसंबर के दिन किसानों के लिए 14 दिसंबर को महिलाओं और 15 दिसंबर के दिन मजदूरों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें उनसे संबंधित नई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जो भविष्य में राजस्थान में लागू होने वाली है।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने भविष्य में महिला निधि बैंक के माध्यम से 100 करोड़ रुपए का लोग महिलाओं को देने का फैसला किया है। एक लाख नई लखपति दीदियों का सम्मान किया जाएगा। 10 हजार स्वयं सहायता समूह को आजीविका वर्धन के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। 20 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस का सिलेंडर देने का काम करेंगे।
जल्द शुरू होंगी नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान की एक लाख बच्चियों को लाडो योजना के तहत प्रधानमंत्री पहली किस्त जल्द जारी करने वाले हैं। 216 नमो ड्रोन दीदी का सम्मान भी किया जाएगा। हमारी सरकार मां वाउचर योजना शुरू करने के साथ ही तीन महिला बटालियन के गठन की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही काफी योजनाएं हैं। इनकी शुरुआत 15 दिसंबर से होने जा रही है। शर्मा ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के इस मंच से मैं महिलाओं से यह आह्वान करना चाहता हूं। वह उद्यमी बने आगे आए हर क्षेत्र में आगे आते हुए काम करें। क्योंकि महिलाओं के आगे बढऩे से हमारा परिवार, प्रदेश और देश आगे बढ़ेगा।


