
बीकानेर में सीएम बोले – उदयपुर हत्याकांड के बाद भाजपा नेता ने पुलिस थाने में फोन किया, किस हद तक उनकी दोस्ती थी?




खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर दौरे पर है । यहाँ बीकानेर में पत्रकारों के साथ बातचीत में गहलोत ने कहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद जब थाने में मामला दर्ज हो रहा था तो भाजपा नेता ने पुलिस थाने में फोन किया था। अब NIA के लिए ये जांच का विषय है कि किस हद तक उनका कनेक्शन था, कितना कर्मठ कार्यकर्ता था।
गहलोत ने कहा कि खबर ये आ रही है कि जब थाने में एफआईआर दर्ज हो रही थी तो थाने में फोन करने वाले भी बीजेपी नेता ही थे। इसका मतलब वो उनके संपर्क में रहा। कितना संपर्क में रहा है, किस हद तक उनकी दोस्ती थी, सदस्यता थी? कितना कर्मठ उनका कार्यकर्ता था? किस रूप में था? ये तो NIA ही पता लगा सकती है।




