सीएम ने गृह विभाग की ली बैठक, पुलिस अधिकारियों से कहा- अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए…

सीएम ने गृह विभाग की ली बैठक, पुलिस अधिकारियों से कहा- अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए…

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ इतना होना चाहिए कि या तो वे अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में अराजकता और अशांति फैलाने का इरादा रखने वाले असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए पुलिस खुफिया तंत्र और मुखबिर व्यवस्था का बेहतर उपयोग करे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि कानून का इकबाल बुलंद रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है। उन्होंने महिलाओं और एससी-एसटी वर्ग के प्रति अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस तंत्र की हौसला भी बढ़ाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |