कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है और हम जल्द सभी को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म करेंगे। गहलोत ने प्रदेश में पांच करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान ने पांच करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया गया है। यह हेल्थकेयर वर्कर्स की मेहनत एवं आमजन के सहयोग का नतीजा है।
गणितीय तौर पर टल रहा तीसरी लहर का खतरा, लापरवाही, वायरस में बदलाव और माइग्रेशन फिर बढ़ा सकते हैं परेशानी
उन्होंने कहा कि लक्षित आबादी 5.14 करोड़ के लगभग 73 प्रतिशत (3.74 करोड़) को कम से कम एक डोज एवं करीब 25 प्रतिशत (1.27 करोड़) लोगों को कोरोना की दोनों खुराक लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह है जिसके कारण हम जल्द से जल्द सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाकर कोविड की तीसरी लहर की आशंका को खत्म कर देंगे।
प्रदेश में लक्षित 5.14 करोड़ में से 5 करोड़ से ज्यादा को लगी पहली डोज
कोविड-19 से मौत के शिकार हुए मृतकों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना संदेश भेजे जाएंगे। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके बाद विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। स्वास्थ्य निदेशालय से भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रदेश में अब तक कोविड से मौत का आधिकारिक आंकड़ा 8954 है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |