
बिजली-पानी संकट के बीच सीएम गहलोत की अपील, बिजली बचाएं-पानी बचाएं



जयपुर। बिजली पानी संकट के बीच मुख्यमंत्री की नागरिकों से अपील की है और कहा है कि बिजली बचाएं- पानी बचाएं. सीएम गहलोत ने कहा कि मई-जून महीने में पड़ने वाली भीषण गर्मी अप्रैल से ही शुरू हो गयी है.सीएम ने कहा है कि वर्तमान में पूरा देश बिजली सकंट से जूझ रहा है. राजस्थान में इससे अछूता नहीं है. मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ा है. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से खरीद के लिए भी बिजली उपलब्ध नहीं है.
सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए राज्य सरकार अपना पूरी कोशिश कर रही है.आप सभी से अपील है कि बिजली, पानी का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें. बिजली बचाएं-पानी बचाएं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में चल रहे बिजली-पानी के संकट लेकर पहले भी चिंता जता चुके हैं और साथ ही कह चुके हैं कि सरकार लोगों को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सहित 16 राज्यों में बिजली संकट है. कोयले की कमी के कारण बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है. हम इस कमी को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने अभी तक दो बार विभाग की बैठक लेकर हालात की समीक्षा की है और आवश्यक निर्देश दिए हैं. देख रहे हैं कैसे लोगों को इस संकट में कम से कम तकलीफ हो. केंद्र सरकार से भी कोयले को लेकर मदद मांगी जा रही है. दूसरे राज्यों से कोयले की कमी को पूरा करने का प्रयास रहे हैं. लेकिन इस बीच आम लोगों को बिजली, पानी का सीमित और विवेकपूर्ण इस्तेमाल करना चाहिए.

