
सीएम गहलोत ने साधा निशाना,बोले-जांच एजेंसियों का हो रहा है दुरूपयोग,हम देने जा रहे हैं 5 गारंटी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आज प्रदेश में हुई ईडी की छापेमारी के बार सीएम अशोक गहलोत खुद सामने आए है। गहलाते ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ईडी के छापों और उनके बेटे वैभव को समन के बाद सीएम ने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। ये लोग टिड्डी दल की तरह ईडी का उपयोग कर रहे हैं। गहलोत ने कहा- यह मामूली बात नहीं है। डोटासरा और वैभव गहलोत के खिलाफ कोई केस नहीं है। बिना केस के छापे नहीं मारे जाते। वैभव गहलोत को समन के बारे में गहलोत ने कहा- मैं करीब पांच-दस साल से सुन रहा हूं कि उसके खिलाफ शिकायत की गई है। कल ईडी का समन आया कि 26 अक्टूबर को हाजिर हो जाओ। हम इन लोगों से डरने वाले नहीं हैं, कल 5 गारंटी राजस्थान को और देने जा रहे हैं।


