Gold Silver

सीएम गहलोत ने कहा, नवम्बर तक फ्री राशन का फैसला स्वागत योग्य, लेकिन..

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें मोदी ने कोरोना संकट के चलते नवंबर तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की है. सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम का यह कदम स्वागत योग्य है, लेकिन अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अभी ज्यादा प्रयास नहीं हुए.

सीएम गहलोत ने कहा कि इसके लिए मांग बढाना जरूरी है, लेकिन पीएम ने अभी ऐसा नहीं किया. डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करके भी मांग बढाई जा सकती थी, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं हुआ. सीएम गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारत-चीन मामले पर भी बयान देना चाहिए था, क्योंकि देश वास्तविकता को जानना चाहता है.

 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी भी लगातार देश की जनता की आवाज उठा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उनकी बातों का भी सरकार जवाब देगी. उधर सीएम गहलोत ने असम के 25 जिलों में बाढ़ के हालात पर चिंता जाहिर की है.

Join Whatsapp 26