CM गहलोत बोले- डरे नहीं पत्रकार

CM गहलोत बोले- डरे नहीं पत्रकार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी विश्वविद्यालय को बंद किया गया हो। लेकिन हमारी सरकार ने न सिर्फ विश्वविद्यालय को फिर से शुरू किया। बल्कि इसे और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था। तब राजस्थान में सिर्फ 6 विश्वविद्यालय थे लेकिन आज राजस्थान में इनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई है।

इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मीडिया को केंद्र के दबाव में काम करना पड़ रहा है। मीडिया मालिकों के भी ईडी, सीबीआई के छापे पड़ सकते हैं। देश में हिंसा, तनाव और अशांति का माहौल है। जो देश के लिए चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि देश किस दिशा में जाएगा। लेकिन हमें इसे लोकतंत्र की मूल भावना के अनुसार चलना होगा। इसमें पत्रकारिता की भूमिका भी विशेष होती है। क्यों कि पत्रकार ही सरकारों को आइना दिखने का काम करते है। चाहे सरकार किसी भी पार्टी की हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |