
CM गहलोत का पेट्रोल-डीजल पर VAT कम करने से फिर इनकार






केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अब डीजल-पेट्रोल पर स्टेट वैट में कमी करने की मांग उठ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद वैट कम करने से फिर इनकार कर दिया है। सीएम ने केंद्र सरकार से डीजल-पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी और कम करने की मांग उठाई है।
दो दिन पहले भी बयान जारी कर गहलोत ने यही बात कही थी। गहलोत ने फिर बयान जारी कर कहा कि मेरा सुझाव है कि पेट्रोल, डीजल और गैस से एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी और सेस के रूप में जो राजस्व केंद्र सरकार इकट्ठा कर रही है, उस पर राज्य सरकारें VAT लगाती हैं। महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार को इसमें और अधिक कमी करनी चाहिए। इससे राज्यों का वैट अपने आप ही कम हो जाएगा।


