
सीएम गहलोत अब जुटे मिशन 2023 में, बजट पर किसानों से लिए सुझाव, अब यूथ को साधेंगे





जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार के अंतिम बजट की तैयारी शुरू कर दी है। गहलोत ने आज सीएमओ में किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बजट को लेकर उनके सुझाव लिए ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके। गहलोत ने खुद भी कई सुझावों को लिखा। बैठक में मंत्री लालचंद कटारिया, महेश जोशी, महेन्द्रजीत मालवीय और मुरारीलाल मीणा शामिल रहे। गहलोत किसानों के बाद अब युवाओं, महिलाओं, उद्योगपतियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ भी बजट पूर्व संवाद करेंगे और उनके सुझावों को बजट में डाला जाएगा। बजट जनवरी के अंत में आने की संभावना है। विधानसभा सत्र की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र से अभिभाषण से होगी और उसके बाद बजट पेश किया जाएगा।
अलग से पेश किया था कृषि बजट — सीएम गहलोत ने मार्च में किसानों के लिए अलग से कृषि बजट पेश किया था और इसमें किसानों के लिए लुभावनी घोषणाएं की गई थी। आज की बैठक में इन घोषणाओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।इस बार भी किसानों के लिए अलग बजट आएगा।
बंपर भर्ती, युवाओं पर फोकस होगा अंतिम बजट
सीएम अशोक गहलोत कई बार कह चुके हैं कि सरकार का पांचवां और अंतिम बजट युवाओं को समर्पित रहेगा। अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी को देखते हुए गहलोत युवा वर्ग को साधेंगे ताकि चुनाव में उनका लाभ मिल सके। बजट में युवाओं के लिए बड़ी-बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
विभागीय स्तर पर हो चुका है बैठकों का दौर
इससे पहले बजट की तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागीय स्तर पर बजट पर संवाद बैठकों का दौर हो चुका है। इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय ने भी एक सर्कुलर जारी कर के सभी विभागों को राज्यपाल के अभिभाषण में पढ़े जाने वाले बिंदुओं के अनुसार अपने-अपने विभाग की उपलब्धियां भेजने के निर्देश दिए थे।

