Gold Silver

सीएम गहलोत ने श्रीकोलायत के लिए की यह बड़ी घोषणा

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान के वित्तीय वर्ष 2022-23 के   बजट बहस पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने श्री कोलायत विधानसभा को एक और नई सौगात दी है। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री  गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में अपने भाषण में कपिल सरोवर श्रीकोलायत के जीर्णोद्वार एवं नहरी  जल से जोड़े जाने के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है।

 

उन्होंने बताया कि कपिल सरोवर में हमेशा  पानी उपलब्ध रहे, इसके लिए नहरी जल से उसे जोड़ने के प्रयास किया जा रहा था। मुख्यमंत्री ने श्रीकोलायत की जन भावना के मद्देनजर कपिल सरोवर के लिए बजट में 20 करोड़ रूपये की घोषणा कर, जन भावना का मान रखा है। कपिल सरोवर का जीर्णोद्वार व इसमें निरन्तर पानी उपलब्ध करवाने के लिए मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत का कोलायत की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है ।

Join Whatsapp 26