सचिन पायलट का नाम लिए बिना सीएम गहलोत ने किया बड़ा दावा, भाजपा में टेंशन

सचिन पायलट का नाम लिए बिना सीएम गहलोत ने किया बड़ा दावा, भाजपा में टेंशन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सचिन पायलट का नाम लिए बगैर मीडिया से कहा कि हमें आपस में नहीं लड़वाएं। मेरे सर्वे में सरकार रिपीट होने जा रही है। जयपुर के महापुरा में महंगाई राहत कैंप के दौरान मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि जनता ने भी अपना मन बना लिया है। हम चुनाव जीतकर आएंगे। जनता भाजपा के झूठ फरेब में नहीं आएगी।
गहलोत ने कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा चुनाव जीतने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश करेगी , लेकिन हमें उनका मुकाबला करना है। गहलोत ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। पांच साल में हमने एक भी टैक्स नहीं लगाया। किसानों की बिजली के दाम नहीं बढ़ाए। कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया गया। गहलोत ने कहा कि इन सब योजनाओं के जरिए ही आम जनता के बीच में जाएंगे। हमने जो सेवा का संकल्प लिया है, उसी आधार पर काम किया है। आगे भी करेंगे।
आरएसएस-भाजपा वालों ने राहुल गांधी से बंगला खाली करवा लिया: डोटासरा
कैंप के उद्घाटन पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए शहीद हो गए। उन्हें दिल्ली में रहने के लिए मकान भी नहीं छोड़ा। राहुल गांधी से आरएसएस और भाजपा वालों ने मकान खाली करवा लिया। आरएसएस के लोग उस वक्त अंग्रेजों के लिए मुखबिरी करते थे, जब कांग्रेस के लोग आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे । जनता जनार्दन है। यह कुर्सी पर बैठाती भी है और जब अहंकार आ जाता है तो कुर्सी से नीचे उतार भी देती है। उन्होंने कहा, चाहे मोदी आए या शाह या ईडी और सीबीआई आ जाए। कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |